Posts

Showing posts from January, 2023

नाम का चक्कर

तो दो नामों की एक कहानी सुनाता हूँ । मैं England में था । अस्सी के दशक के मध्य वर्षों में । Wolverhampton एक जगह है , midlands में । New Cross Hospital . अंग्रेजों ने बड़ा abuse किया । चकोर भीतर से चतुर और बदमाश होते हैं । Consultant इतना खटवाये और हम लोग उसको ख़ुश करने में परेशान नज़र आते हमेशा ।  मैं वहाँ रह जाता GP बन कर , और फिर उस समय अंग्रेज लड़की को date भी कर रहा था । लेकिन मन नहीं माना ! ख़ैर ! तो उस अस्पताल में दो नया पाकिस्तान का लड़का आया । अथर जलील सिद्दीक़ी और अथर मोहम्मद सिद्दीक़ी । Switch board को समस्या page करने में । एक तो last name एक और दूजे नीम चढ़ी , first name भी वही !  Switch board की लड़कियों ने तरकीब निकाली अपनी सहूलियत के लिए । दोनों को बोली कि आप को middle name से पुकारेंगे । Dr Jaleel और Dr Mohammad . दोनों मान भी गये ।  Page होना शुरू हुआ तो मुझे लगा दो और नया लड़का housemanship करने आया है । पर शीघ्र पता चल गया ये पुरानी मछली ही हैं , इनके नाम का मुंडन कर दिया गया ।  मैंने दोनों से कहा , क्यों भाई ? ऐसा भी क्या है ! अंगेज़ कभी सहमति देंगे कि उनको middle

Back to base, Jan 2023

अमेरिका NJ में साढ़े सात बजने  को चला सबेरे का । घर से साढ़े तीन घंटे दूर हूँ ।  जन्म स्थल और “country of origin “ का भ्रमण करके आ गया । हर बार वहाँ से आने पर ऐसा लगता है कि देश कह रहा हो … ‘ तुम संग जनम शिक्षा और खेल के फेरे , भूल गए क्यों प्यारे मेरे ! ‘  १९७८ में जब पहली बार भारत छोड़ने के बाद जर्मनी से घर लौट रहा था छुट्टी में तो जैसे ही Air India का जहाज़ दिल्ली की ज़मीन touch करने लगा , जहाज़ में गाना बज रहा था : “ ये वादियाँ ये फ़िज़ायें बुला रही हैं तुझे !” आँख भर आयी थी । आज गाना बदल देता हूँ !  यही अंतर है । हिंदुस्तान के अनुभवों की चर्चा होगी , धीरे धीरे । बात थोड़ी भींगे तो मिठास ज़्यादा होगी ।  संछेप में मेरे लिए कुछ नया नहीं था ।  वापस लेता हूँ इस बात को । नया कुछ है लेकिन समस्या का निदारन नहीं हो पाया ।  साधारण मनुष्य की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की तकलीफ़ें वही हैं ! सड़के बनी हैं लेकिन पहले जितना समय एक जगह से दूसरे जगह जाने में रिक्शा से लगता था , अब कार से लगता है । मैं ख़ासकर पितृभूमि पटना की बात कर रहा हूँ ।  वहाँ की सड़कों पर धूल , pollution और भीड़ की बात नहीं करूँगा